Join Us On WhatsApp
BISTRO57

वैशाली जिला क्षेत्र में गंगा में नाव डूबी,कई लापता..

A boat sank in the Ganga in Vaishali district area, many mis

Hajipur - बड़ी खबर वैशाली जिले से है, जहां बड़ा नाव हादसा हुआ है.जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 55 से अनियंत्रित होकर नाव टकराकर गंगा नदी में डूब गयी । इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो  गया.नाव पर सवार नाविक समेत तीन व्यक्ति किसी तरह नदी से बाहर निकल पाया। वहीं दो व्यक्ति लापता बताया गया है। लापता व्यक्ति की नदी में खोजबीन की जा रही है। 


घटना के संबंध में बताया गया कि पटना जिला अंतर्गत काला दियारा से नाविक नाव पर करीब 150 बोरा भांग लोड करके गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत तेरसिया पंचायत लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सिक्स लाइन पाया नंबर 55 से टकराकर नाव नदी में डूब गया। नाव पर सवार पांच व्यक्ति में करीब तीन व्यक्ति किसी तरह बाहर निकल गया। वहीं दो व्यक्ति लापता बताए जा रहा है। लापता व्यक्ति गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत तेरसिया पंचायत निवासी अवधेश राय एवं राकेश कुमार बताया जा रहा है। स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम की सहयोग से नदी में लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है।

घटना के संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नाव डूबने की सूचना मिली थी.मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति लापता बताया गया है। खोजबीन की जा रही है।


 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp