DESK:-लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.कई बूथों पर वोटरों की लंबी कराते लगी हुई है तो मुजफ्फरपुर के एक मतदान केन्द्र पर पांच घंटे में महज 5 वोट पड़े हैं,क्योंकि इस इलाके के तीन बूथों पर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।इसके लिए बकायदा चेतावनी भी जारी की गयी है.
यह मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना के मथुरापुर बुजुर्ग के सुदंर खौली बूथ संख्या 201 का है.यह मतदान शुरू होन महजसुबह से महज पांच के बाद 5 घंटे में महज 5 वोट पड़े हैं.यहां के लोग लखनदेई नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज हैं।इस मांग को लेकर स्थानीय लोग पहले भी अपनी नारजगी जाहिर कर चुकें हैं.ग्रामीण लखनदेई नदी पर चचरी पुल की जगह आरसीसी पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं वोट बहिष्कार की सूचना पर पूर्व मंत्री और स्थानीय बीजेपी विधायक रामसूरत राय जब ग्रामीणों को समझाने पहुंचे तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा।इस मामले पर विधायक ने कहा कि उन्होंने यहां पर पुल बनाने के लिए विभाग को लिखा है.राशि के अभाव में कार्य बाधित है। जल्द ही काम पूरा होगा,पर लोग विधायक की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए.कुछ लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.