सारण: बड़ी खबर सारण से है जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना सारण के अमनौर की है जहां एक स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें करीब 10 छात्र घायल हो गए। हालांकि छात्र खतरे से बाहर हैं लेकिन बताया जा रहा है कि घटना में कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। घटना के बाद एक तरफ जहां बस और ट्रक का चालक फरार हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमनौर के समीप खोरी पाकर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक निजी स्कूल बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें - पुलिस वाले की पत्नी के गले से चेन छिनना दो बदमाशों को पड़ गया महंगा, पहले तो भीड़ ने पीटा फिर...
टक्कर में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि बस में सवार करीब 10 बच्चे जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां सबका इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं सड़क पर जाम भी लग गई जिसे पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटा कर खत्म करवाया। मामले में अमनौर थानाध्यक्ष ने बताया कि बस में 20 बच्चे सवार थे जिसमें 10 को चोट लगी है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं वहीं बस और ट्रक का चालक फरार हो गया है। वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा गया जी जिला प्रशासन, अधिकारियों को डीएम ने कहा...