Daesh NewsDarshAd

देवी दर्शन के लिए जा रही तीर्थ यात्रियों की बस हादसे का शिकार, 11 की मौत 10 जख्मी

News Image

DESK- बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से है जहां देवी दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस पर गिट्टी लदी ट्रक पलट गई, जिसमें 11 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट टूरिस्ट बस सीतापुर जिले से उत्तराखंड के मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों  को लेकर जा रही थी. इसी दौरान शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के तिकुनिया के निकट गोला रोड पर हुआ भीषण  हादसे का शिकार हो गया. गिट्टी लगा एक ट्रक इस बस पर पलट गया जिसकी वजह से बस में सवार यात्री फंस गए इस हादसे में 11 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 10 यात्री जख्मी है.

सूचना के बाद स्थानीय थाना के साथ ही शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image