Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रोहिणी अचार्या की शिकायत पर केस दर्ज, वोटिंग के दिन हुआ था अभद्र व्यवहार और हमला

A case has been filed on the complaint of Lal's daughter Roh

CHAPRA- सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली थी. इस मामले में  राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर भी हमला हुआ था, और उनके  साथ गाली गलौज की गई थी. इस मामले में रोहिणी आचार्य के पोलिंग एजेंट की शिकायत पर टाउन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया  है.इसकी पुष्टि जिले के एसपी  गौरव मंगला ने की है 


 बताते चलें कि  वोटिंग के दिन सारण लोकसभा सीट पर शाम में मतदान केंद्र संख्या 318 और 319 पर आरजेडी एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान जब राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य यहां पहुंची थी, तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया था. पोलिंग एजेंट द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य जब बूथ पर पहुंचीं और बूथ के अंदर भीड़ लगाए लोगों से यह कहा कि आप लोगों ने वोट दे दिया है तो आप बूथ छोड़कर अपने घर चले जाइए. इतना सुनते ही वहां उपस्थित अराजक तत्वों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बदतमीजी करने लगे. इसके बाद रोहिणी आचार्य पर लाठी-बांस एवं वहां रखी कुर्सियों से प्रहार भी किया गया. जब स्थिति विस्फोटक हो गई तो उम्मीदवार वहां से जाने लगीं तो उनके ऊपर ईंट-पत्थर भी फेंके गए. बाद में किसी तरह वे अपनी जान बचाकर रौजा स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय पहुंचीं. इसके बाद हमें स्थिति से अवगत कराया. आवेदन में इस तरह के आरोपों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.

 गौरतलब है कि चुनाव के अगले दिन अगले ही दिन इसी इलाके में बीजेपी और आरजेडी के कार्यकर्ता भिड़ गए थे. गोलीबारी हुई थी. इसमें राजद के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी थी, इसमें एक की मौत हो गई थी और दो का इलाज अभी भी पीएमसीएच में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने नगर थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है, और आरोपी बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है

 एक पक्ष से तीन लोगों को गोली लगी. ये सभी आरजेडी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक चंदन राय के पिता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दो घायलों का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. छपरा हिंसा मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आज बुधवार को दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp