Patna- बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव स.सिद्धार्थ ने शुक्रवार को सिवान जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया था इस निरीक्षण में गड़बड़ी पाए जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था पर प्रधानाध्यापक ने इस स्पष्टीकरण को गंभीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है और इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.यह कार्रवाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर, भगवानपुर हाट के प्रभारी प्रधानाध्यापक भाग्य नारायण सिंह के खिलाफ की गई है.
इस आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा लिखा गया कि सीनियर अधिकारियों के निरीक्षण में स्कूल में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई थी जिसको लेकर आपसे स्पष्टीकरण मांगा गया था पर आप 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण देना उचित नहीं समझा. यह आपके कार्य लेकर लापरवाही को दर्शाता है इसलिए आपको निलंबित किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का पत्र --