पटना: राजधानी पटना के पश्चिमी क्षेत्र की पुलिस इन दिनों लगातार ऑपरेशन जखीरा चला रही है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर हथियारों की बरामदगी के साथ ही बदमाशों को भी गिरफ्तार कर रही है। एक बार फिर बीती रात पटना पुलिस ने राजधानी से सटे इलाके में छापेमारी कर भारी संख्या में हथियार जब्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए पांच देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, .315 ओर का एक राइफल, एक दोनाली बंदूक, 21 .315 बोर के जिन्दा कारतूस, 9 एमएम के चार कारतूस, 12 एमएम के 7 कारतूस, 1 अन्य कारतूस के साथ ही 25 लाख 75 हजार रूपये के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें - मतदान से एक दिन पहले रीतलाल यादव की बेटी ने की भावुक अपील, जेल से चुनाव लड़ रहे हैं राजद प्रत्याशी...
पटना सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र से सिद्धार्थ कुमार जो कि किसी की हत्या करने की फ़िराक में था उसे एक देशी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सिद्धार्थ उर्फ़ निखिल पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। बिहटा थाना क्षेत्र के ब्रिज कुमार को पुलिस ने दो देशी कट्टा, .315 का एक राइफल और 5 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बिहटा थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने ललित मोहन राय को दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक डबल बैरेल राइफल और करीब दस लाख रूपये और शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि रूपसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मनोज कुमार रजक को विदेशी शराब और साढ़े आठ लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें - मतदान से ठीक एक दिन पहले जन सुराज के एक और उम्मीदवार हटे पीछे, भाजपा को भी लगा बड़ा झटका...