Join Us On WhatsApp

IIS के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की शिष्टाचार भेंट

A delegation of IIS officers paid a courtesy call on Bihar G
IIS के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की शिष्टाचार भेंट- फोटो : Darsh News

पटना: भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में पीआईबी एवं सीबीसी पटना के अतिरिक्त महानिदेशक शैलेश कुमार मालवीय, डीडी न्यूज बिहार के सहायक निदेशक शत्रुंजय कुमार, पीआईबी एवं सीबीसी बिहार के सहायक निदेशक कुमार सौरभ तथा आकाशवाणी पटना की सविता पारेख शामिल थीं।

राजभवन में आयोजित इस सौजन्य भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के साथ समाज के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा में सूचना प्रसारण के माध्यम से बिहार के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने, जन जागरूकता अभियानों तथा राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें       -     नामांकन दाखिल करते मंत्री प्रेम कुमार का विरोध, दो व्यक्ति ने शुरू किया हंगामा फिर...

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए सूचना सेवा अधिकारियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सूचना प्रसारण एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो समाज के हर वर्ग तक सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को पहुंचाने में सहायक होता है। उन्होंने बिहार के विकास में मीडिया की सक्रिय भूमिका पर बल देते हुए सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें       -    हाजीपुर में भिड़े पप्पू यादव और मुन्ना शुक्ला के समर्थक, महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp