Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर में दरवाजे पर सो रहे किसान को मारी गोली..

News Image

Muzaffarpur - बड़ी अपराधिक घटना मुजफ्फरपुर में हुई है जहां दरवाजे पर सो रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी, घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 यह घटना  मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिटकी गांव की है.बीती देर रात दरवाजे पर सो रहे किसान 50 वर्षीय पप्पू कुमार को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. उनके दाहिने हाथ में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने घायल पप्पू कुमार  को कुढ़नी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिकी उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल पप्पू  को शहर के बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 पप्पू कुमार के भाई नंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के वक्त पप्पू भईया दरवाजे पर सो रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली उनके भाई के बाह में लगी है। गोलीबारी के बाद बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये ।घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई ।वहीं परिजन आनन फ़ानन में लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले कर पहुंचे। आगे उनका कहना है की घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि उनकी किसी से विवाद भी नहीं है। 

वहीं कुढ़नी थाना प्रभारी  विजय कुमार ने बताया सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है घायल को अस्पताल में भर्ती करवा कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image