Daesh NewsDarshAd

पटना में खेत में पटवन करने गए किसान की पीट-पीट कर हत्या...

News Image

Danapur- खेत में पटवन करने गए किसान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. घटना पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है. मृतक किसान का नाम  प्रभात ऊर्फ सुदामा है.
परिवार के लोगो ने बताया कि प्रभात धान के खेत में पानी पटवन करने गए थे जहां रात में उनकी बुरी तरह पिटाई कर मार डालने के बाद हत्यारे उनके शरीर के कपड़े तक लेकर फरार हो गए. वहीं इस दौरान अपराधियों का एक गमछा वही छूट गया. लाश के आसपास कुदाल के बेंट के टुकड़े खून सने बिखरे पड़े थे मृतक के सर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान साफ दिखाई पड़ रहा था और  सर से खून बह रहा था. सुबह-सुबह धान के खेत में नग्न हालत में शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.
सूचना पर फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया उन्होंने एफएसएल  टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराया
मृतक के बड़े भाई मनोज ने बताया कि बहादुरपुर के रहने वाले सोनू का कुछ महीने पहले भी खेत में पानी पटाने को लेकर मारपीट हुआ था. उन्होंने साफ़ आरोप लगाते हुए कहा कि सोनू अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनके भाई प्रभात प्रसाद उर्फ सुदामा की पीट-पीट कर हत्या कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनके भाई हट्टा कट्टा मजबूत शरीर वाला था एक दो आदमी नहीं बल्कि कई लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर हत्या किया है. उन्होंने बताया कि खेत में खून बिखरा हुआ है, उनके भाई के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट है, सर पर भी चोट है सर से खून बह रहा, जिससे साफ स्पष्ट है कि उनके भाई की हत्या की गई
फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि खेत में पानी पटाने के विवाद को लेकर परिवार वाले हत्या की बात कर रहे हैं. पुलिस घटनास्थल के पास मिले हुए खून से सना  कुदाल के बेंट के टुकड़े को बरामद किया है, कई जगह खेतों में खून पसरा हुआ था. एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराया गया है. मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image