वैशाली: बिहार में इन दिनों पुलिस एक तरफ अपराधियों के कारनामों से त्रस्त है तो दूसरी तरफ अक्सर आम ग्रामीणों के कोपभाजन का भी शिकार हो रही है। आये दिन पुलिस पर हो रहे हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी होते जख्मी होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र से जहां बीती रात असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर लोगों के हमले में महुआ के थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं हमला में पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई गाँव की है।
यह भी पढ़ें - हे मंगलराज वाले! तेजस्वी ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा, कहा 'संघी ट्यूशन...'
बताया जा रहा है कि बीती रात आइसक्रीम खरीदने को लेकर हुए एक विवाद ने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया। दो पक्षों के बीच लड़ाई की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। लोगों के हमले में महुआ थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जबकि पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं लोगों ने पुलिस के हथियार भी छीन लिए थे। हालाँकि बाद में पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया और पूरे गाँव को छावनी में तब्दील कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने हमला करने वाले तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस पर हमला के आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें - ताश खेलने निकला युवक नहीं लौटा वापस, लोगों ने जब देखा तो निकल गई चीख....
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट