Join Us On WhatsApp

छेड़खानी कर रहे युवक को छात्रा ने सरेआम डंडे से पिटाई की..

A girl student beat up a man who was harassing her with a st

Sheikhpura- लड़की पटाने की कोशिश कर रहा युवक सरेआम एक लड़की से पीट गया, लड़की ने आरोपी युवक की सरेआम डंडे से पिटाई करते हुई सबक सिखाई. लड़की द्वारा युवक को डंडे से पीटे जाने  का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकांश लोग लड़की के साहस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं आरोपी लड़के के ही चौतरफा निंदा हो रही है.

 यह मामला शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना से जुड़ा हुआ है. युवक की हरकतों से परेशान छात्रा ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मनचले की डंडे से पिटाई कर दी।  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि बाद कसम खिलाकर ग्रामीणों ने उसे मुक्त कर दिया।

वायरल वीडियो में एक छात्रा मनचले की डंडे से पिटाई करते दिख रही है।वहीं आस पास लोगों की भीड़ लगी हुई है। बताया जा रहा है कि मनचले ने शेखोपुरसराय थाना के एक गाँव की रहने वाली छात्रा से पढने जाते समय अक्सर छेड़छाड़ करता था।उस मनचले ने फिर छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाया तो स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों की मौजूदगी में ही छात्रा ने मनचले की डंडे से पिटाई कर दी। हालांकि बाद मनचले के द्वारा माफ़ी मांगने एवं भविष्य में इस तरह हरकत नहीं करने की वादा में उसे मुक्त कर दिया गया।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp