Desk- मलेशिया अंडर 18 रग्बी गेम में खेल कर लौटी दो बेटी और चार बेटों का बाढ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. काफी संख्या में खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता तिरंगा के साथ बाढ़ स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन से उतरते ही नारे लगाए.
बताते चलें कि बाढ़ की दो बेटी और चार बेटों ने मलेशिया में होने वाले अंडर 18 रग्बी गेम में भारतीय टीम में खेल कर अच्छा प्रदर्शन किया,हालांकि भारतीय टीम फाइनल मैच में हार गई लेकिन गेम खेल कर लौट रहे सभी खिलाड़ियों का बाढ़ स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया.
दरअसल बाढ़ में रग्बी खेल के प्रति गजब का जुनून बच्चों में देखा जा रहा है.दर्जनों लड़के लड़कियां यहां से रग्बी खेल में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। सैकड़ो लोग अपने खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय गेम खेल कर लौटने पर भव्य स्वागत करने के लिए जुटे रहे इससे माहौल उत्सवपूर्ण हो गया था. लोगों ने कहा पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी है ।
गौरी शंकर की रिपोर्ट