Saharsa - जिले के बख्तियारपुर थाना की पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है.ट्रक पर लोड 1791 लीटर शराब के साथ चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार है.
इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बख्तियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लोडेड ट्रक आ रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थल पर छापेमारी कर छह चक्का हाईवा ट्रक पर लोडेड 199 पेटी शराब बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने भौरा पुल के पास गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया गया। जांच के दौरान गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जाये जा रहे 199 कार्टन विदेशी शराब जिसकी मात्रा 1791 ली.थी को बरामद करते हुए ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ किया जा रहा है और इस कारोबार में संलिप्त कारोबारी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
सहरसा से नीरज की रिपोर्ट