Daesh NewsDarshAd

ट्रक में चिप्स के नीचे भारी मात्रा में शराब, दुमका पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

News Image

Dumka -जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है.पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड की ओर से बिहार जा रही पत्थर चिप्स लड़े वाहन की जांच की गई। तो पुलिस को पत्थर चिप्स के अंदर दबे अंग्रेजी शराब के कई बोतल बरामद हुआ। वही पुलिस ने वाहन ड्राइवर फुचो कुमार को  भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि हंसडीहा थाना क्षेत्र के रामगढ़ मोड़ के समीप वरीय अधिकारी की सूचना पर वाहन जांच लगाया गया इस दौरान चिप्स लोड ट्रक वाहन JH18 बी -1506 जांच किया गया 100 पेटी शराब पत्थर चिप्स के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था। प्रत्येक पेटी में 12 पीस इंपिरियल ब्लू शराब लिखा हुआ पुलिस ने बरामद किया है। 

आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी है ऐसे में झारखंड के रास्ते बिहार अवैध शराब की तस्करी जोरों पर की जाती है ।समय-समय पर झारखंड पुलिस अभियान चला कर इस तरह के अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई करते रहती है।

 दुमका से कुणाल शांतनु की रिपोर्ट 

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image