Munger -एकतरफा प्यार में प्रेमी कावड़िया के वेश में प्रेमिका के घर पंहुचा और प्रेमिका पर शादी का दबाव डाला. जब प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया तो नाराज होकर वह प्रेमिका पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्रेमिका के चीखने पर परिवार और आसपास के लोग वहां पहुंच गए इसके बाद प्रेमी को पकड़ लिया. बेटी को बचाने में मां-पिता भी घायल हो गए.
यह घटना मुंगेर जिला के तारापुर में मंगलवार देर शाम की है.पकड़ा गया युवक पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला है.घरवालों ने किसी तरह हमलावर प्रेमी को पकड़ा और चाकू छीना। सूचना पर 112 की पुलिस टीम पहुंची और ज़ख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी युवती ने पुलिस को बताया कि हमलावर संतोष कुमार चार वर्षों तक तारापुर व सुल्तानगंज में नेटवर्किंग ड्यू शाप कंपनी में काम किया करता था। युवक पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित मलाही का रहने वाला है। बोल बम की वेश में घर में आया। शादी करने की जिद करने लगा। मना करने पर उसने मुझपर जानलेवा हमला कर दिया।
वही घायल युवती के पिता ने बताया कि संतोष पीछे के दरवाजे से घर के अंदर पहुंचा। घर पहुंचते ही बेटी पर को चाकू से हमला करने लगा। पिता ने प्रेम-प्रसंग से इन्कार कर दिया। इस घटना में आरोपित के सिर में चोट लगी है। उसका भी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में पुलिस निगरानी में चल रहा है। आरोपित युवक पहले से शादीशुदा है, जबकि कथित प्रेमिका की शादी अभी नहीं हुई है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित का भी इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।
मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट