Daesh NewsDarshAd

पटना से सटे दानापुर में दिन के उजाले में चोरी की बड़ी घटना..

News Image

Danapur- राजधानी पटना एवं आसपास के इलाकों में चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि रात के अंधेरे  के साथ अब दिन के उजाले में भी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

 ताज मामला दानापुर  थाना अंतर्गत  आरकेपुरम का है जहां चोरो ने खिड़की से घर मे प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे कर आराम से फरार हो गया.

 गृह स्वामी  संजीव ने बताया कि  आज दोपहर कुछ जरूरी काम से करीब  12.00 बजे दिन  मे पत्नी के साथ बाजार गया था आया तो देखा कि  मकान का सारा समान अस्त व्यस्त था और गोदरेज भी खुला हुआ था. गोदरेज मे रखा 40,000, हजार रुपया कैश के साथ  लगभग तीन लाख का ग़हना की चोरी की गई है.

 वहीं इस संबंध में  दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष सिन्टू झा ने बताया की चोरी की घटना हुई है लिखित शिकायत मिली है.जांच जारी है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image