Join Us On WhatsApp

NEET छात्रा की मौत मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार किया और अब....

बीते दिनों राजधानी पटना के एक हॉस्टल में रह कर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने अचानक हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज खंगाल चुकी है...

A major update has emerged in the case of the NEET student's
NEET छात्रा की मौत मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने वार्डन को गिरफ्तार किया और अब....- फोटो : Darsh News

पटना: बीते 11 जनवरी को राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्टल में रह रही NEET की छात्रा की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपडेट के बाद अब पटना पुलिस के कान खड़े हो गए और मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।

हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार छात्रा की मौत के 4 दिन बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस ने सेकंड ओपिनियन लेने के लिए रिपोर्ट को एम्स में भजा है। इसके साथ ही पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया है और इलाज कर रहे सभी डॉक्टरों का भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दुष्कर्म किये जाने के सवाल पर कहा कि छात्रा बेहोशी की हालत में अस्पताल लाई गई थी वहीं हॉस्टल में रह रही अन्य छात्राएं कुछ भी कहने से डरती दिखी और सभी खाली कर अपने घर चली गईं। 

यह भी पढ़ें       -      BJP अध्यक्ष पद के लिए हो गया फैसला, इस दिन होगा नामांकन, नितिन नबीन...

परिजनों ने किया था हंगामा

परिजनों ने छात्रा के साथ गैंग रेप की आशंका जताई तथा मामले की लीपापोती का भी आरोप लगाया। परिजनों ने हॉस्टल संचालक पर रूपये दे कर मुंह बंद रखने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। परिजनों न कहा कि छात्रा के शरीर में कई जगहों पर जख्म थे जिसके बाद उन्होंने आशंका व्यक्त की थी लेकिन हमारी बात किसी ने नहीं सुनी। मृतिका छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर भी हॉस्टल प्रबंधन के साथ मिली भगत का आरोप लगाया था और 12 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद गांधी मैदान के समीप सड़क जाम कर हंगामा भी किया था। इस दौरान पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज भी किया था।

पटना पुलिस ने कहा

मामले में बीते दिन सदर एएसपी अभिनव कुमार ने बताया था कि बीते 5 जनवरी को छात्रा घर से लौटी थी और 6 जनवरी को उसने अन्य छात्राओं के साथ खाना खा कर अपने कमरे में चली गई और फिर बाहर नहीं आई। अन्य छात्राओं और हॉस्टल वार्डन को जब कुछ शंका हुई तो कमरे का दरवाजा तोड़कर बेहोशी की हालत में उसे निकाला गया और अस्पताल पहुँचाया गया। छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 5 दिनों तक इलाज चला लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर परिजन उसे लेकर फिर मेदांता अस्पताल गए जहां 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें       -      हिट रहा तेज प्रताप का चूड़ा दही भोज, JDU ने बताया लालू का उत्तराधिकारी तो शिवानंद ने तेजस्वी को ही लपेट लिया...

मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हुई पोस्टमार्टम

मामले सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के गठन के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया है, और विडियोग्राफी भी की गई है। अब तक सेक्सुअल असाल्ट के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी आएगा तो फिर उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा के जहानाबाद से पटना आने के रास्ते में अब तक करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज खंगाल चुकी है। 

सबूत मिलने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि इस मामले में बीते दिन पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अब तक के जांच के अनुसार छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि उन्होंने परिजनों के आरोप पर भी कहा था कि अगर ऐसा कुछ भी सबूत मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी लेकिन बगैर सबूत के किसी को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें       -      राजधानी में सियासी भोज के बीच सड़क पर पैदल चलते दिखे एक विधायक जी, पत्रकार ने पूछा तो कहा 'झुग्गी झोपड़ी में...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp