Join Us On WhatsApp

3 बच्चों के साथ मां JP सेतु से गंगा में लगा रही थी छलांग, तभी..

A mother was jumping into the Ganga with her three children

Patna City- बड़ी खबर राजधानी पटना शहर जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की, पर स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से सभी की जान बच गई.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. 

 मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी के जेपी सेतु से एक ही परिवार के चार लोगों ने गंगा नदी में कूदने का प्रयास किया. दो बेटी एवं एक बेटा के साथ मां ने गंगा में छलांग लगाने का प्रयास किया.मौके पे स्थानीय लोगो ने सभी को बचाया।घर की तंगी की वजह से इन लोगों ने खुदकुशी करने का आत्मघाती कदम उठाया था. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp