Desk- पूर्णिया के एक परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है एक सप्ताह पहले युवक की नई लगने से मौत हो गई थी और अब परिवार के पांच सदस्य खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गए और उनमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप इससे बीमार है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के लोगों को मौत की वजह समझ में नहीं आ रहा है वहीं डॉक्टरों की टीम पूरे परिवार और आसपास के इलाकों लोगों के स्वास्थ्य जांच में ड्यूटी है और मौत की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का है। रात का खाना खाने के बाद मोहम्मद सईम के परिवार के 5 सदस्य बीमार हो गए. इनमें से 75 वर्षीय सईम और उनके बेटे 40 वर्षीय अकलाख की मौत हो गई, जबकि अकलाख की पत्नी तानो खातुन उनकी पुत्री सीमा खातुन एवं मुन्नी खातुन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन लोगों ने अलग-अलग खाना खाया था. किसी ने साग-भात खाया था तो किसी ने मछली-भात,पर परिवार के पांचो सदस्य बीमार हो गए.एक सप्ताह पहले सईम के बेटे की भी अचानक मौत हो गई थी।
घटना की सूचना के बाद मेडिकल टीम इस्लामपुर गांव में पहुंची और मौत की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.