Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुजफ्फरपुर में चलती कार में लगी आग, मची अफरातफरी

A moving car caught fire in Muzaffarpur, causing panic

MUZAFFARUR-खबर मुजफ्फरपुर से है, जहां  चलती कर में आग लग गई और और कुछ ही देर में कार धू -धू कर जल कर राख हो गई.

 मेरी जानकारी के अनुसार  उस लग्जरी कार में होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर सहित चार लोग सवार थे,जो गाड़ी में धुंआ उठाते ही कार से निकालकर भागे.कार में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कमांडेंट त्रिलोकी नाथ झा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर मैदान रोड की है.बताया जा रहा है कि होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर अपने सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित आवास से बाजार की ओर चक्कर मैदान के रास्ते जा रहे थे.इसी दौरान चलती कार में अचानक धुआं उठ गया. धूआं उड़ते देख वे अपने अन्य साथियों के साथ कार से बाहर निकल गए. धुंआ उठने के बाद कार धू धू कर जल गई और आधे घंटे के अंदर पूरी कर जलकर नष्ट हो गई. कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची. उसके बाद आग को बुझने लगी,लेकिन आग इतनी जबरदस्त थी की अग्नि सामान विभाग की टीम को फोम का उपयोग करना पड़ा,तब जाकर आग पर काबू पाया गया.  

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp