Join Us On WhatsApp

भ्रष्टाचार का प्रतीक बना निर्माणाधीन अगुवानी गंगा पुल का एक हिस्सा फिर टूट कर गिरा..

A part of Agwani Ganga bridge, which has become a symbol of

Bhagalpur - खगड़िया और भागलपुर को जोड़ने वाली अगुवानी पुल एक फिर भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा है,शनिवार की सुबह सुबह निर्माणधीन अगुवानी पुल के पिछले साल गिरे सुपर स्ट्रक्चर का बचा हुआ हिस्सा भी गंगा नदी में समा गया ।इस साफ जाहिर होती है कि बिहार में किस तरह की मजबूती से पुलों का आधारशिला रखी जा रही है।पुल के साथ साथ बिहार सरकार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है।

30 जून 2022 को सुल्तानगंज की ओर से पाया संख्या -5 पर से सुपर स्ट्रक्चर गिरा था। 4 जून 2023 को खगड़िया की ओर से पाया संख्या-10,11,12 पर से सुपर स्ट्रक्चर गिरा था।

आज 17 अगस्त की सुबह करीब सात बजे पाया संख्या - 9 पर लगे लोहे का एंगल एवं सुपर स्ट्रक्चर गिरा।  

इस पुल की आधारशिला 23 फरवरी , 2014 को खगड़िया जिले के परबत्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी. साथ ही 9 मार्च, 2015 को कार्यारंभ किया गया था। ऐसे में करीब 11 साल बाद भी यह पुल नहीं बन सका है. इस पुल की लागत करीब 1710 करोड़ रुपये है।यह पुल करीब 3.160 किमी लंबाई में बन रहा है. इसमें खगड़िया की ओर से करीब 16 किमी और सुल्तानगंज की ओर से करीब 4 किमी लंबाई में एप्रोच रोड भी बन रहा है।ऐसे में एप्रोच सहित पुल की लंबाई करीब 23.1 किमी है।

उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस पुल के बनने से उत्तर बिहार का सीधा संपर्क मिर्जा चौकी के माध्यम से झारखंड से हो जायेगा. इसके साथ ही विक्रमशिला सेतु पर भी गाड़ियों का दबाव कम होगा श्रावणी मेला के दौरान कांवड़ियों को खगड़िया से भागलपुर आने के लिए करीब 90 किमी की दूरी की जगह केवल 30 किमी का सफर तय करना होगा।-

 भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp