सुपौल: सुपौल में एक सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और घटना से आक्रोशित हो कर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला के समीप NH 327 E की है जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें - NDA पूरी तरह से है तैयार, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...
सड़क हादसे में मृतक की पहचान महेसुआ निवासी संतोष राम के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे तभी बस बघला के समीप अनियंत्रित हो कर पलट गई। घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। सभी जख्मी य यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जबकि मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। बताया जा रहा है कि लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा।
यह भी पढ़ें - 14 नवंबर को हर बिहारवासी बनेगा CM, चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद तेजस्वी ने कहा जो '20 वर्षों में...'
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट