Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में मरीज की मौत, जमकर हुआ बवाल..

News Image

Jahanabad - झोलाझाप डॉक्टर के चक्कर में जहानाबाद में एक मरीज की मौत हो गई. पेट दर्द की शिकायत लेकर आई एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने जमकर बबाल काटा,हंगामा होता देख अस्पताल संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए।

यह घटना जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी स्थित सांकल नर्सिंग होम की है.घटना को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.दरअसल परस बिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौर गांव निवासी नगेन्द्र कुमार की 13 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी को पेट दर्द शिकायत हुई, जिसके बाद उसे परिजन दलालों के चक्कर में पड़कर कनौदी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इंजेक्शन लगाने के बाद ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई,परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करके आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बता दें कि शहर एवं आसपास के इलाकों में अवैध नर्सिंग होम का मकरजाल फैला है,जहां साधारण इलाज के नाम पर चोरी छिपे सर्जरी कर मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और आए दिन कई लोग की जान तक जा चुकी है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image