Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी

A person was beaten to death in broad daylight in Patna

Patna city- बड़ी खबर राजधानी पटना शहर जहां एक युवक की पीट पीट कर अपराधियों ने हत्या कर दी. यह हत्या पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र रविदास की हुई है.

 हत्या के करणों  का पता नहीं चला है. पुलिस जांच कर रही है. मौके पर डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.  स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपालपुर थाना के वीरेंद्र रविदास घर में ही मृत्यु पाए गए.गांव वाले को जब पता चला तो गांव के अगल-बगल लोग इकट्ठे होकर गए थे देखा कि वीरेंद्र रविदास के शरीर से खून बह रहा है वह जमीन पर गिरे हैं. आनन फानन में लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मृत्य  घोषित कर दिया.

फिर वीरेंद्र रविदास के शव को लोग घर पर लाकर रख दिए. वहीं प्रशासन की और तमाम टीमे  जांच पड़ताल  कर रही है. जांच  के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है.स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति सीधा साधा था.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp