Join Us On WhatsApp

पटना में फर्जीवाड़ा कर बैंक से पैसा निकालने वाला शख्स रंगे हाथ गिरफ्तार..

A person who made a fake withdrawal was arrested red handed

Danapur-पटना के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने बैंक में फर्जी दस्तावेज और फर्जी चेक के जरिए रुपए निकालने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, चेक,आधार कार्ड आईडी,पैन कार्ड समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया.

 इस संबंध में  फुलवारी शरीफ ए एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के फुलवारी शरीफ ब्रांच के मैनेजर ने उन्हें सूचित किया कि कुछ दिनों से फर्जी चेक के जरिए कई लोगों की राशि निकल जा रही है. इस सूचना पर एक  टीम का गठन कर इस कांड में शामिल बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए बैंक में लगाया गया. पुलिस टीम ने एक संदिग्ध गतिविधि वाले आदमी को पकड़ लिया.उसके पास से तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री दस्तावेज आईडी प्रूफ आधार कार्ड पैन कार्ड चेक बुक आदि अन्य सामग्री बरामद किया गया. इसके पास से विभिन्न बैंक के 28 चेक,5 ए.टी.म. कार्ड,6 पासबुक,एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है


गिरफ्तार शातिर बदमाश  की पहचान पटना सिटी के रहने वाला इकबाल अनवर  के रूप मे हुई है जो फिलहाल इसापुर फुलवारी शरीफ में रह रहा था. जाली हस्ताक्षर कर जाली चेक के माध्यम से पैसे की अवैध निकासी करने मे माहिर हैं. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास एवं उससे जुड़े गिरोह का पता किया जा रहा है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp