वैशाली: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद लगातार पुलिसिया व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किये जाने की बात कही जा रही है। पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है और विभिन्न तरह के आपराधिक छवि के लोगों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी कड़ी में वैशाली की पुलिस ने राजद नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी घटना को अंजाम से पहले ही विफल कर दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से दो राइफल और एक देशी कट्टा बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - 1 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ, प्रशासन ने पटना में कर दिया...
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि राघोपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी देवेंद्र राय के घर में हथियार रखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब छापेमारी की तो वहां से दो राइफल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने के उद्देश्य से आरोपी ने हथियार जमा कर रखा था ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर हथियार सप्लायर की जानकारी लेने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं..., पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं दिया जायेगा.., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा..
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट