Daesh NewsDarshAd

गंगा नदी में तैरता मिला 'राम' नाम का पत्थर, दूर-दूर से देखने के लिए पहुंचे लोग

News Image

खबर राजधानी पटना से है जहां 'राम' नाम का पत्थर मिलने के बाद आस-पास के लोगों के बीच हलचल मच गई. कोई इस पत्थर को देखकर हैरान था तो कोई श्रद्धा से उस पत्थर की ओर देख रहे थे. यह पूरा वाकया पटना सिटी स्थित राजा घाट के पास की है. गंगा नदी में 'राम' नाम का पत्थर लोगों ने तैरता हुआ देखा. एक के बाद एक पत्थर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती चली गई. लोगों ने इस पत्थर को राजा घाट के पास ही एक मंदिर के प्रांगण में रखा है. कुछ लोग तो उसे 'राम शिला' भी कह रहे थे. 

फिलहाल, इस पत्थर को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. पत्थर को लेकर बताया जा रहा है कि, कुछ लोग नहाने के लिए राजा घाट गए थे. तभी कुछ लोगों ने 'राम' नाम के पत्थर को देखा. पानी में तैरने के कारण लोगों को लगा कि पत्थर का वजन नहीं होगा और वह हल्का होगा लेकिन, हुआ उसके ठीक उलट. यानी कि पत्थर में काफी वजन था. जिसके बाद लोगों ने उसे वहां से निकाला और पास ही एक मंदिर के प्रांगण में रख दिया. दूर-दूर से लोग पत्थर को देखने के लिए पहुंच भी रहे हैं और बड़ी श्रद्धा से उसकी पूजा कर रहे हैं. 

वहीं, पत्थर के तैरने को लेकर साइंटिफिक कारण भी बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पानी में तैरने वाले पत्थर प्यूसिम पत्थर के नाम से जाने जाते हैं, ये प्यूसिम पत्थर अंदरूनी तौर पर छिद्रित होते हैं. जिनमें कोष्ठों में हवा भरी होती है. इन्हीं सब वायु प्रकोष्ठों के कारण ये पत्थर वजन में भारी होने के बाद भी घनत्व के हिसाब से हल्के होते हैं. इस कारण ये पत्थर पानी में तैर सकते हैं. फिलहाल, पत्थर को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image