Bettiah -पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरिया में कम प्रश्न पत्र मिलने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा । विद्यालय के छात्रों ने जम कर हंगामा किया । हंगामा इस हद तक बढ़ गया कि एक बच्चे ने शिक्षक का कॉलर पकड़ लिया इससे नाराज शिक्षक ने उसे दो चार थप्पड़ जड़ दिया , इसके बाद स्कूल के बच्चे दो गुटों में बंट गए , एक गुट के बच्चों ने जहां कम प्रश्न पत्र मिलने की बात कही तो दूसरे गुट के बच्चों ने प्रश्न पत्र फाड़कर पानी में बहाने का आरोप लगाया.
प्रधानाध्यापक मनोज सागर ने बताया कि परीक्षा को लेकर बच्चों की अधिक उपस्थिति रही नौंवी का प्रश्न पत्र कम मिला था, जिससे उस वर्ग के बच्चे थोड़े नाराज थे. एक प्रश्न पत्र से दो-दो बच्चों को परीक्षा देने के लिए कहा गया । गौरतलब है कि छोटे से परिसर में 12वीं तक का पठन-पाठन हो रहा है, इसी में परीक्षा भी दी जा रही है. जबकि शिक्षकों की कमी नहीं है. भवन की समस्या है. सभी बच्चों ने परीक्षा दी है । परीक्षा देने आये एक छात्र ने बताया कि एक तो पश्न पत्र कम आया था परीक्षा को लेकर विद्यालय मे छात्र की उपस्थिति ज्यादा थी उस पर से विद्यालय मे एक शिक्षक बृजेन्द्र ने हमलोगो को पिटा भी और अन्य छात्रो को प्रश्न पत्र और कांपी लेकर घर से भर कर लाने को कहा ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट