Join Us On WhatsApp

जमुई में अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा

A tractor carrying illegal sand crushed a young man in Jamui

Jamui -जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक धर्म कांटा के समीप रतनपुर गांव की ओर से अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर गुगुलडीह की तरफ जा रहा था।तभी चालक का संतुलन बिगड़ा और युवक को रौँदते निकल गया, जिससे इस वक्त की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से अपने बाइक से गुगुलडीह  चौक जा रहा था कि, रेलवे गुमटी धर्म कांटा के समीप ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ा और युवक को कुचलते भाग निकला। बताया जाता है कि रतनपुर गांव  के मुस्कान सिंह अपने ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड कर बेचने जा रहा था। इसी क्रम में घटना हुई।वहीं युवक की मौत होने की घटना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और मां-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। युवक की पहचान रतनपुर गांव निवासी नंदलाल यादव के 22 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुई।
वहीं घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को मिलते ही एस आई अनुज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले मामले की तहकीकात में जुट गई।
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp