Jamui- दामाद के साथ स्कूटी से जा रही सास को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही सास की मौत हो गई जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ के समीप की है. यहां अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के खड़गपुर खास निवासी महिला रीता देवी दामाद के साथ स्कूटी से गिद्धौर अपने रिश्तेदार ललन राम के घर जा रही थी।तभी जमुई की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड भौराटांड़ के समीप महिला को कुचल दिया।और ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया, जिसे गिद्धौर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने सरसा मोड एन एच 333 को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी वाहन की कतार लग गई। और परिजनों ने मुआवजे की मांग की। वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी और एस आई रंजित कुमार के द्वारा आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट