Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सारण में बाढ़ के पानी से गिरा दीवार, तीन बच्चे दब गए..

A wall collapsed due to flood water in Saran, three children

Chapra - बिहार में  गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है और इसमें जान माल की क्षति हो रही है. इस कड़ी में सारण जिले के बाढ़ की पानी की वजह से एक दीवार गिर गई जिसमें तीन बच्चे दब गए और दो की मौके परी मौत हो गई जबकि एक गंभीर है.


 यह हादसा जिले के रिवील गंज नगर पंचायत के दिलिया रहीम पुर स्थित निचली रोड का है. यहां सरयू नदी में तूफान की वजह से बाढ़  पीड़ितों ने मंदिर में अपना बसेरा बना रखा है ।पानी के तेज बहाव की वजह से बाहरी दीवार के तरफ नीचे से मिट्टी कट रही थी जिसके कारण सीमेंट और इंट से बनी दीवार गिर गई जिसमें 3 बच्चे दब गए ।इसमें धनराज 8 साल और अनन्या कुमारी 4 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि 10 वर्ष की रागिनी घायल हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा ।


 इस घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन बच्चों को लेकर छपरा सदर अस्पताल भागे लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी जबकि तीसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल थी।इस घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों के विलाप से स्थिति बहुत ही मार्मिक हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी  छपरा सदर अस्पताल पहुंचे। भगवान बाज़ार थाना की पुलिस ने दोनों बच्चों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp