Daesh NewsDarshAd

आरा स्टेशन पर एक महिला रंगेहाथ गिरफ्तार..

News Image

Ara - ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों पर्श और आभूषण पर झपट्टा मारने वाली महिला को रंगे हाथ पकड़ा गया है. ये कार्रवाई आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर GRP और RPF ने की है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका कुमारी नामक एक महिला पति ट्रेन पकड़ने के लिए अपने परिवार के साथ आरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इसी बीच एक महिला भीड़ का फायदा उठाते हुए प्रियंका कुमारी के बैग का चैन खोलकर उसमें रखे छोटा पर्स को निकाल ली जिसमें लगभग 1,50,000 से अधिक के सोना एवं चांदी के गहने थे ।जैसे ही महिला को आभास हुआ कि कोई उनका बैग का चैन खोलकर पर्स निकाला है तो प्रियंका कुमारी के द्वारा एक महिला को रंगे हाथ पकड़ा गया तथा वहीं पर गस्त कर रहे GRP तथा RPF  के बलों को सूचित किया.जब पुलिस के साथ महिला का विधिवत तरीके से  तलाशी ली गई तो चोरी किए गए आभूषण बरामद हुआ जिसमें  से दो सोने का कान का झूमर एक सोने का मंगलसूत्र एक सोने का हनुमान जी लिखा हुआ लॉकेट चांदी का तीन अंगूठी चार  चांदी का बिछिया एक सोने का अंगूठी तथा एक जोड़ी पायल बरामद किया गया.

 गिरफ्तार महिला का नाम प्रिया कुमारी है. जो पीरो बस स्टैंड के नजदीक की रहने वाली है.

आरा से राजेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image