Join Us On WhatsApp

कटिहार में नहाने के दौरान युवक की मौत..

A young man died while taking bath in Katihar

Katihar - खबर कटिहार से है जहां कोसी की धार में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इस मौत के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. यह हादसा कटिहार के समेली प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी चाँदपुर पंचायत के टिकापट्टी टोला की है.

मिली जानकारी के अनुसार  समेली प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी चाँदपुर टिकापट्टी वार्ड संख्या 3 के निवासी चंदन कुमार पराग का 23 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार प्रणव नागर कोशी धार में स्नान करने गया था जहाँ गहरे पानी मे डूब गया जिसके बाद इसकी सूचना युवक के घरवालों को दी गई और घरवाले मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।


घटना की सूचना पाकर पोठिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp