Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नोट दुगुना कराने के लोभ में युवक ने 12 लाख गवाएं..

A young man lost 12 lakhs in the greed of doubling his notes

Motihari- बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है जहां दुगुने नोट के लालच में 12 लाख रुपए की  चपत लग गई. उत्तर प्रदेश के एक युवक को हरसिद्धि में  बुलाकर नोट डबल करने के नाम पर  12 लाख रूपया मारपीट कर छीन लिया है.

 शिकायत के बाद हरसिद्धि पुलिस ने छापेमारी कर रूपया छीनने वाले गिरोह के चार युवकों को पकड़ा है.. इन युवकों के पास से 60 हजार रुपया  बरामद हुआ है.

.हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपूर बगहा से तीनों युवकों को पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि हीरो के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हो सके और पूरे राशि की बरामदगी की जा सके.


 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp