Gopalganj - आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना देखने वाला युवक यूपीएससी की तैयारी कर रहा था पर आईपीएस बनने से पहले ही वह चोर सिपाही का खेल खेलने लगा. अपने भाई के साथ मिलकर उसने पांचवी क्लास के छात्र का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगी थी पर वह इसमें कामयाब नहीं हो सका और पुलिस के हाथों चढ़ गया. इस आपराधिक वारदात के बीच उसने अपने भाई को भी खो दिया..
मामला बिहार और उत्तर प्रदेश से जिले से जुड़ा हुआ है, आरोपी युवक को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और पांचवी क्लास के छात्र को भी सकुशल रिहा करवा लिया है. पूरे मामले की चर्चा करें तो गोपालगंज के फुलवरिया थाने के मजीरवा कला से बीते गुरुवार को पांचवीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर लिया गया था और आप हटाओ ने बच्चों के परिवार से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन शुरू की और पुलिस ने छात्र को उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है.
पुलिस ने छात्र को अगवा करनेवाले एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव का रहनेवाला अमित कुमार सिंह है,जबकि दूसरा आरोपी गिरफ्तार अमित सिंह का भाई विशाल सिंह पुलिस की पकड़ में आने के बाद वाराणसी सिटी स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है.
इस संबंध में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अपहरण में प्रयुक्त बाइक, कार, अपराधी का पहना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया है.एसपी ने कहा कि अपहरण में शामिल बदमाश अमित कुमार यूपीएससी की तैयारी करता था और आइपीएस बनने की ख्वाहिश रखता था.उसने भाई के साथ मिलकर छात्र को अगवा करने के बाद 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी, पर पुलिस ने उसके योजना पर पानी फेर दिया और गिरफ्तार कर लिया. छात्र केस ऑफिशियल रिहाई से परिजन और पुलिस ने राहत की सांस ली है.
रिपोर्ट -शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव