Daesh NewsDarshAd

अररिया में घर से बुलाकर युवक का मर्डर..

News Image

Desk- खबर अररिया जिले से है जहां एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है.यह घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत स्थित कोशी भित्ता बहियार का है.

 मृतक युवक अमरोज आलम रानीगंज थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत के रामपुर गांव का रहने वाला था। घटना को लेकर मृतक युवक की पत्नी बिजली खातून ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब सात बजे अमरोज घर से पांच मिनट में आते हैं कहकर बाइक से निकला था। देर रात तक  घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आंशका हुई। इसके बाद परिजन रात भर अमरोज को ढूंढते रहे।  मृतक की पत्नी ने बताया कि बाद में उनको पता चला कि गोली मार दिया गया है।

 इधर घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर रानीगंज सर्कल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, एसआई नीतू कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए ।पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है।वही एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

अररिया से अरुण की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image