Daesh NewsDarshAd

नानीघर में युवक की हत्या, देखने तक नहीं पहुंचे परिजन, जानें वजह..

News Image

Bhagalpur - खबर नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र से है जहां पुरानी रंजिश में अपराधियों ने नयाटोला खादी भंडार के समीप युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को अपराधियों ने चार गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान बेतिया जिला के लौगना गांव निवासी रविंद्र कुमार (25) पिता, अशरफी चौधरी के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविंद्र बचपन से ही नवगछिया के नयाटोला में अपने नाना स्व. वासुदेव चौधरी के यहां रहता था। वह नया टोला स्थित सीमा निवास घर के पास स्थित गुमटी से सिगरेट पीते हुए जैसे ही नीरज यादव की दुकान के पास पहुंचा। काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। युवक के पीठ, सिर, टुड्डी में गोली लगी है। गोली की आवाज सुनकर खादी भंडार के पास पुलिस पिकेट के पदाधिकारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। 

घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं। कुछ देर बाद एसडीपीओ ओम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास और घटना स्थल पर मौजूद नीरज यादव से पूछताछ की। सूचना पर एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और खून के सैंपल तथा आसपास फूट प्रिंट और हाथ के निशाने इकट्ठा की। किराना दुकानदार नीरज यादव ने पुलिस को बताया कि रविंद्र मेरी दुकान के बगल वाली दुकान से सिगरेट पीते हुए जैसे ही उसकी दुकान के पास पहुंचा तभी बाइक सवार तीन युवकों ने गमछे से ढक कर उसकी दुकान के पास गाड़ी लगा दी और फायरिंग शुरू कर दी। रविंद्र बचने के लिए घर की ओर भागा, पर ग्रिल बंद होने के कारण वह अंदर नहीं जा पाया.

घटनास्थल पर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश भी पहुंचे। उन्होंने आसपास और घटनास्थल पर मौजूद किराना दुकानदार नीरज यादव से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। अन्य आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है। घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को फोन किया गया था, मगर उनके परिजनों का कहना है कि ननिहाल के लोग ही उसका दाह संस्कार करेंगे। वहीं, ननिहाल में मामा कोई सटीक जानकारी नहीं दे रहे। पुलिस अपनी प्रक्रिया कर रही है।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image