Join Us On WhatsApp

बैंक में नौकरी ज्वाइन करने से पहले युवक की हत्या..

A young man was shot dead just before joining a bank job

Danapur- राजधानी पटना मे अपराधी मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है. ताजा मामला पटना  से सटे नेऊरा थाना अंतर्गत का है जहां  अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार युवक क़ो गोली मार दी. उसके बाद गंभीर हालत मे दानापुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया कुछ देर के बाद ही उसकी  मौत हो गई.मृतक दो दिन बाद बेंगलूरु मे बैंक मे जॉइन करने वाला था.हत्या के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर आगजनी की और सड़क जाम कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.


आपको बता दे कि नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पटना से बिहटा  के सिकंदरपुर अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवक  को गोली मार कर हत्या कर दी। युवक की पहचान अवधेश वर्मा का पुत्र  सत्यम के रूप मे हुई है जो कि बिहटा के सिकंदरपूर का रहने वाला था.लोगो ने बताया कि हत्यारे ने सत्यम की बाइक को रुकवाने की कोशिश की और नहीं रोकने पर गोली चला दी. अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से हथियार लहराते हुए  फरार हो गये  परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. हैरान करने वाली बात तो ये है की युवक की बाइक भी अपराधी लेकर फरार हो गए.

दानापुर  डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक बाइक सवार युवक को गोली मार कर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई हैं.घटना को लेकर पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नही है जाँच जारी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापे मारी की जा रही है 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp