Daesh NewsDarshAd

बांका में साइबर ठग के जाल में फंसा युवक..

News Image

Banka - साइबर ठग का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है.बांका के अमरपुर में साइबर ठग ने एटीएम के जरिए 23 हज़ार रुपये निकाल लेने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की शाम का है। गोला चौक से करीब  एक सौ मीटर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से युवक से तैइस हजार पांच सौ रु निकाला गया है। पीड़ित युवक अमरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गॉव के अंकुश कुमार है। जो बाजार से सामान खरीदने के लिए एटीएम से पैसा निकालने आया था। 

मामले को लेकर पीड़ित युवक ने बताया कि मैं जरुरी काम के लिए पैसा निकालने के लिए एटीएम आया था। गोला चौक के आगे HDFC बैंक से जब पैसा निकालने लगा तो पीछे से दो युवक ने पीड़ित अंकुश कुमार का एटीएम लेकर पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया जब अंकुश कुमार ने पूछा तो बोला की एटीएम में पैसा नहीं है। दोनों युवक ने एक पर्ची निकाल कर पीड़ित अंकुश कुमार को दे दिया। कुछ देर बाद जब युवक के मोबाइल पर मेसेज आया तो उसने फिर से एटीएम जाकर  जब स्टेटमेंट निकाला तो अकॉउंट से सब पैसा निकल गया था।ठगी का शिकार हुए युवक जानकीपुर निवासी अंकुश कुमार है। 

पीड़ित युवक अंकुश कुमार ने थाना पहुंच कर शिकायत किया है।प्रभारी थाना अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image