Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तालिबानी सजा के शिकार युवक का बड़ा खुलासा, पुलिस का जताया आभार..

A youth who was a victim of Taliban punishment made a big re

Araria -  चोरी के आरोप में तालिबानी सजा के शिकार पीड़ित ने अररिया पुलिस का आभार जताया है, जिसकी वजह से उसकी जान बच पाई. पीड़ित की माने तो वह तो चोर है ही नहीं, वह इलाज करवाने जा रहा था उसी दौरान उसका सिर चक्कर देने लगा जिसकी वजह से वो बाइक पर बैठ गया था। लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नही सुनी और वो भीड़ तंत्र का शिकार हो गया। 


पीड़ित ने बताया की वो बार बार छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दिया गया ।इस अमानवीय कृत की वजह से उसकी स्थिति खराब हो गई है।परिजनों के द्वारा उसका इलाज करवाया जा रहा है ।गौरतलब हो कि पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।पीड़ित युवक ने बताया कि उसे पुलिस पर पूरा भरोसा है और उसे न्याय चाहिए।उसने कहा की

अररिया  पुलिस प्रशासन के वजह से मेरी जान बची. मैं कोई चोर नहीं हूं ना ही मेरा कोई इतिहास है.हमें इंसाफ चाहिए.आज मेरे साथ इस तरह की घटना हुई कल किसी और के साथ ही घट सकती है ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।

अररिया से अरूण कुमार की रिपोर्ट 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp