मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज की मोस्ट अवैटड मूवी आदुजीवितम एक सच्ची घटना पर है यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज़ हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड धूम मचा दिया.सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज़ होते ही काफी सराहना मिली थी. यह फिल्म नेशनल पुरुस्कार विनर भी हो चुकी है.वही सिनेमाघर में धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म OTT पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है आइए जानते है की फिल्म कब और कहा रिलीज़ होने को रेडी है.
OTT पर जल्द ही रिलीज़ होने को तैयार
"आदुजिवितम द गोट लाइफ" फिल्म को बनने में तक़रीबन 16 साल लगे थे इस फिल्म को हर भाषा में रिलीज़ किया गया था चाहे तमिल, तेलुगु, मलयालम ,हो या हिंदी.इस फिल्म की OTT रिलीज़ डेट की घोषणा की जा चुकी है .बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने को तैयार हो चुकी है.19 जुलाई को आप सभी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है .फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प और दिल को छू लेने वाली है .पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्ट किया शेयर
पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म की OTT रिलीज़ डेट को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है वही अभिनेता ने अपनी प्रक्रिया दी है की "साहस, उम्मीद और सर्वाइकल की कहानी"."Aadujeevitham" 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हिंदी तमिल और तेलुगु ,मलयालम पर भाषा में रिलीज़ हो रही है.
आदुजीवितम बजट और स्टारकास्ट
बता दे की फिल्म को 82 करोड़ रुपये के लागत में बनाया गया है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 160 करोड़ रूपये का कलेक्शन पार कर लिया है.यह फिल्म मलयालम साहित्य के मशहूर नावेल से प्रेरित होकर बनी मूवी है.स्टारकास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में पृथ्वी राज सुकुमारन के अलावा हॉलीवुड जिमी ज्यां-लुई, अमाला पॉल ,गोकुल जैसे कई सितारे देखने को आपको मिलेंगे .वही इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान द्वारा तैयार किया गया है.