Join Us On WhatsApp

आज मां दुर्गा की उपासना शुरू हो गई पटना के नौलखा मंदिर में सीने पर रखे कलश

Aaj MA Durga ki upasna shuru ho gai patna ke naulkha mandir

आज से  नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है । पूरे देश में नवरात्रि की धूम है । सुबह से लोग मंदिरों में माँ दुर्गा की आराधना में लीन हैं । इन सबके बीच पटना के नौलखा मंदिर में एक भक्त अपने सीने पर 21 कलश रख कर माँ दुर्गा के आराधना में लीन है ।  नौलखा दुर्गा मंदिर में शक्ति के उपासक श्री श्री 108 नागेश्वर बाबा अपने छाती पर दिनांक-03 अक्टू‌बर (पहली पूजा) से 12 अक्टूबर (नवमी पूजा )  तक 21 (इक्कीस) कलशों का स्थापना कर निराहार एवं निर्जला  रहकर नौलखा दुर्गा मंदिर में माँ जगदम्बा का श्रद्धा वो निष्ठा के साथ जन कल्याणार्थ अराधना कर रहे हैं । नागेश्वर बाबा का इस वर्ष अपने छाती पर 21 कलशों धारण करने का 28वां वर्ष है । 

मनोकामना नौलखा दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक  विजय यादव ने भक्तिगण से ओत-प्रोत होकर कहा कि यह नौलखा माँ दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ मंदिर है। यहाँ आकर कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं जाता है। माँ नौलखा दुर्गा सबों की मनोकामना की पूर्ति करती है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp