Join Us On WhatsApp

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर मानसून सत्र में जोरदार हंगामा, आप नेता हुए सस्पेंड

aap leader sanjay singh out from sadan

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर आप नेता ने मानसूत्र सत्र के दौरान राज्यसभा संसद में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दोनों सदनों से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि सोमवार को सदन की कार्रवाही शुरु होते ही आप नेता मणिपुर में हुए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार से जवाब की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे आप नेता संजय सिंह को सभापति जगदीप धनखड़ ने बार बार चेतावनी दी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. 

इसके बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने संजय सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव सदन में रखा. जिसे सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया, और सांसद संजय सिंह को दोनों सदनों से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. और सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp