आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन किया गया।आंदोलन के तहत राजधानी पटना में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आयकर गोलंबर पर प्रतिवाद मार्च निकला। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने एनडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई गंभीर आरोप लगाए। पार्टी के नेताओं ने एनडीए सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है इसके साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए जा रहे हैं कोर्ट से रिहाई के आदेश के बाद भी एनडीए सरकार उन्हें रिहा नहीं कर रही है।पार्टी नेताओं ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य भी सही नहीं है बावजूद एनडीए सरकार उन्हें जेल से रिहा नहीं कर रही है। जिसका मुख्य कारण है कि अरविंद केजरीवाल के बढ़ती लोकप्रियता से एनडीए पूरी तरह से डरी हुई है। जिसके कारण झूठे मुकदमे जांच एजेंसियों के द्वारा दायर करवाए जा रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की सकुशल रिहाई तक अपना आंदोलन जारी रखेगी।