Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आपदा मंत्री संतोष सुमन का बड़ा बयान

Aapda mntri Santosh Suman ka bda byan



 आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन का बड़ा बयान बिहार में बाढ़ से हालत काफी चिंता जनक जरूरत पड़ी थी एयरफोर्स को बुलाया जाएगा फूड पैकेजिंग गिरे जाएगी और लोगों को एयरफाॅर्स से ही निकल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. 

आपदा विभाग के मंत्री संतोष सुमन का बयान  बाढ़ के कारण आज सुबह 10:00 बजे तक 29 जिले प्रभावित हो गए हैं. बाढ़ के कारण बिहार की स्थिति चिंताजनक  गंगा का जलस्तर बढ़ा है बहुत दिनों के बाद ऐसी आपदा आई है हमलोग पूरी कोसिश कर रहे है कई जगह तटबंध टूटा है हमलोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है राहत के लिए फ़ूड पैकेट्स और नाव की सुविधा है डीएम हर जिले के लगे हुए है,जल्द आपदा से निपट जाएँगे नाव की संख्या बढ़ायी जा रही है आपदा पदाधिकारी से लगातार हम समपर्क में केंद्र सरकार भी मॉनिटरिंग कर रही है जरूरत पड़ने पर सेना को बुलाया जाएगा इसपर राजनीति ना हो विपक्ष साथ में रहे,अभी राजनीति का समय नहीं हालत की मॉनिटरिंग हो रही



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp