बिहार राज्य कांग्रेस कमेटी सेवादल युवा बी ग्रेड की द्वारा पटना में राजभवन मार्च किया गया ।मार्च में सैकड़ो की संख्या में पिछड़ाओं अति पिछड़ा समाज के लोग शामिल हुए ।मार्च में शामिल लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता आदित्य कुमार ने केंद्र व राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब, दलित, पिछड़ा व अति पिछड़ा के अधिकार को लगातार छीलने का काम कर रही है। पटना उच्च न्यायालय में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% किए जाने का बीजेपी ने एक साजिश के तहत याचिका दायर करवा कर इसे खारिज करवाया है,जबकि नीतीश कुमार एनडीए सरकार में बड़ी भूमिका में है बावजूद इन्होंने कोई पहल नहीं किया उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संविधान के नवमी अधिसूची में शामिल करवाना चाहिए था।लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया है राज्य और देशभर में लगातार पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के लोगों के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आ रहा है ऐसे मामलों में सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है ना ही ऐसे समाज के लोगों को न्याय दिला पा रही है।