21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत बंद की यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ है, जिसमें क्रीमी लेयर को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती आरक्षण के दायरे से बाहर करने की बात कही गई थी। रिजर्वेशन बचाओ संघर्ष समिति ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के विरोध में बुधवार को देशभर में बंद बुलाया है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसका विरोध किया है । मांझी ने कहा कि हम उनके बंद का समर्थन कैसे करेंगे ? जो D4 लोग है वो आज तक गुलछडा उड़ा रहे हैं । और हमारे लोग थूक चाट रहे हैं । थूक से सत्तू सान कर खा रहे हैं । हम लोग 18 जाती मांग करते हैं कि हम लोग अलग हैं । हमको अलग कर दीजिए । और वो लोग जो गुलछडा उड़ा रहा है वही लोग आंदोलन कर रहा है । तो हमलोग उसे आंदोलन का विरोध करेंगे ही ।
वही मुजफ्फरपुर में हुए दलित लड़की से हुए रेप कांड को लेकर कहा कि एक हिलेरियस क्राइम है । ऐसी घटना नहीं होना चाहिए । हम भी सरकार से मांग करते हैं इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए । और इस तरह की घटना नहीं हो ।
तेजस्वी यादव ने जीतनराम माझी और चिराग पासवान पर आरोप लगाया कि वह लोग सिर्फ सत्ता का मलाई खाते हैं दलितों की आवाज नहीं उठाते हैं । इस पर माझी ने कहा है तेजस्वी यादव विरोध के अलावा क्या बोलेंगे ? वह अपने पिताजी के काल को क्यों नहीं याद करते हैं । 2005 के पहले भी याद करना चाहिए ।