आरक्षण रद्द होने पर तेजस्वी का बड़ा बयान
हमको पहले से शंका थी भाजपा के लोग एक्शन विरोधी हैं हम सरकार में थे तो जाति आधारित गाना चारा आरक्षण बढ़ाया हमने भारत सरकार से रिक्वेस्ट किया इस नवमी अनुसूची में डाल दिया जाए ताकि सुरक्षित रहे 6 महीने पूरे हुए केंद्र सरकार ने इसे नहीं डाला पता नहीं क्यों सीएम नीतीश चुप हैं समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है बीजेपी के आते ही आरक्षण को किस तरीके से समाप्त किया जा रहा है यह दिख रहा है सीएम नीतीश चुप है लेकिन मैं अनुरोध करूंगा तेजस्वी का बड़ा बयान नीतीश ने कई बार पीएम का पैर पकड़ चुके है एक बार और पैर पड़कर आरक्षण को नवमी सूची में डलवा ले
मेरा प्रस्ताव है कि एक सर्वदलिय कमेटी पीएम मोदी से जाकर मिले और मिलकर अनुसूची 9 में डलवाने का काम करें हम चाहते हैं वंचित समाज को अधिकार मिले हमने यह लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेंगे अगर बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं गई तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट जाएगा
नवमी अनुसूची को लेकर नीतीश को लिखेंगे चिट्ठी नीतीश जल्द बुलाई सर्व दलीय बैठक.