आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष यादव आज धरने पर बैठ रहे हैं जिसको लेकर विपक्ष के द्वारा लगातार उन पर निशाना सत जा रहा है इस मामले पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने 17 महीने के कार्यकाल में ही जातिगत जनगणना कराया आरक्षण दिया और अब इसे 9वी अनुसूची में देने की मांग कर रहे हैं तो फिर यह लोग क्यों नहीं से 9वी अनुसूची में डाल रहे हैं सरकार में यह लोग हैं यह लोग नेवी अनुसूची में क्यों नहीं इसे डाल रहे हैं वहीं तेजस्वी ने यह भी कहा कि केंद्र में उनकी सरकार है लेकिन इन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया और सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हम लोगों ने 10 लाख रोजगार दिया तमाम चीज हम लोगों ने 17 महीने के कार्यकाल में ही किया वहीं किसी त्यागी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि सब दलों का अलग-अलग मामला होता है सब दाल में चुनाव के समय आना जाना लगा रहता है और सभी लोगों को पद चाहिए इसीलिए लोग इस तरह के काम करते हैं लेकिन सभा में या विधानसभा में सिम सीमित होती है और महागठबंधन में या गठबंधन में अगर हम लोग चुनाव लड़ते हैं तो जितनी सिम मिलती है उतनी ही सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ते हैं और अपने कैंडिडेट को